सुनील शर्मा, BHIND. बीती देर रात मिंहोना थाना इलाक़े में भोला नाथ मेरीज़ गार्डन में पास के ही रहने बाले रामप्रकाश दोहरे की बेटी शिवानी की शादी थी। समारोह में उस समय खलबली मच गई, जब शराब के नशे में धुत चार युवकों द्वारा दबंगई दिखाने के लिए डीजे पर डांस के दौरान अवेध कट्टे से किये गये हर्ष फायर में दुल्हन शिवानी का भाई धर्मेन्द्र गोली लगने से घायल हो गया। आनन-फानन में इलाज के लिए भिण्ड जिला अस्पताल लाए जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर जयारोग अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें
अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
मिहोना थाना के जांच अधिकारी प्रमोद सिंह ने बताया कि कुछ युवकों को हर्ष फायर की घटना के मामले चिन्हित कर लिया है। साथ ही अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवकों की गिरफ़्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। आपको बता दें कुछ दिनों पहले भिड़ में दो जगह दबंगई दिखाने लिए हथियारों का प्रदर्शन कर अवैध कट्टे और पिस्टल से केक काट कर जन्मदिन मनाते हुए वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था।